दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: मालवीय नगर में दो पड़ोसियों ने पुराने झगड़े में बेलदार पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज - दिल्ली अपराध समाचार

दिल्ली के मालवीय नगर से दो पड़ोसियों ने पुराने झगड़े को लेकर बेलदार पर ईंट लाठी से हमला कर दिया. जिससे बेलदार घायल हो गया. उसके शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

delhi news
delhi crime news

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 1:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में पुराने झगड़े में दो पड़ोसियों ने बेलदार पर ईंट लाठी से हमला कर दिया. इसके बाद बेलदार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बेलदार विवेक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल एम्स ट्रामा में भर्ती कराया गया. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

दक्षिण दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि 24 वर्षीय विवेक अपने परिवार के साथ बेगमपुर मालवीय नगर इलाके में रहते हैं. वह बेलदार की नौकरी पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं. 24 सितंबर की दोपहर करीब 1:00 बजे वह इंदिरा कैंप में मीट की दुकान पर मिट लेन जा रहे थे. जैसे ही वह इंदिरा कैंप के पास पहुंचे तो उन्हीं के मोहल्ले में पड़ोस में रहने वाले राहुल उर्फ गोलू और अरुण कुमार ने बेलदार विवेक को घेर लिया. बेलदार के साथ उनका पुराना झगड़ा चल रहा था. दोनों ने बेलदार को रोक लिया. इसके बाद उसके बीच झगड़ा होने लगा. तभी बेलदार को अरुण ने पकड़ लिया और राहुल ने उसके सर पर ईट से हमला दिया.

बेलदार वहां से जान बचाकर भागने लगा तो पीछा कर दोनों ने लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया. बेलदार के सिर से खून बहने लगा. विवेक जान बचाकर अपने घर पहुंचा. उसकी बहन ज्योति ने पीसीआर कॉल कर दिल्ली पुलिस को जानकारी दी. पुलिसकर्मियों ने उन्हें एम्स ड्रामा में भर्ती कराया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस कई धराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :crime in Delhi: महिला का सामान छीनने की कोशिश कर रहे बदमाश की पब्लिक ने की पिटाई, घायल बदमाश की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details