दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में इस गिरोह से रहिए सावधान...आपकी सुरक्षा से जुड़ी ख़बर - पुलिस का स्टाफ बताकर लोगों से ठगी

साउथ दिल्ली की पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश पुलिस की वर्दी में वाहन की चेकिंग करते थे. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

Two miscreants checking vehicles in police uniform arrested
पुलिस की वर्दी में वाहनों की चेकिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 8:47 PM IST

नई दिल्ली:देश बंधु गुप्ता रोड चौकी सिद्धि पुरा पुलिस टीम ने अपने आपको दिल्ली पुलिस का स्टाफ बताकर लोगों से गाड़ी रोककर पूछताछ करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने दो बाइक समेत 40 हजार रुपए कैश भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अकबर अली और मासूम अली के रुप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इन बदमाशों के दो साथी अभी पुलिस की पकड़ से फरार बताए जा रहे हैं.

जानिए लूट करने वाले गिरोह की कहानी.

पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी

बता दें कि दिल्ली पुलिस ट्रेप लगा कर चैकिंग कर रही थी तभी इन लोगों ने एक बाइक सवार व्यक्ति को रोका और पूछताछ करना शुरु कर दिया. उस वक्त मध्य जिला थाना देश बंधु और चौकी सिद्धि पुरा चोकी का स्टाफ पेट्रोलिंग कर रहा था. पुलिस स्टाफ को इन लोगों पर शक हुआ तो उन्होंने इनसे पूछताछ शुरु कर दी. लेकिन ये आरोपी कुछ समझ पाते तब तक इन्हें गिरफ्तार कर लिया हालांकि इनके दो साथी भागने में फरार रहे.

पढ़ें: 50 दिन बाद मिला नाबालिग लड़की का सुराग, फेसबुक पर बने दोस्त ने की थी किडनैपिंग

दो बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

पुलिस ने अकबर और मासूम को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दो बदमाश भागने में कामयाब रहे. फिलहाल पुलिस ने इनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल और 40 हजार रुपए कैश बरामद किया है. ये आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए करोल बाग में आते थे इससे पहले भी एक बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके थे. करोल बाग इलाके में इनको पता नहीं था कि वो इतनी जल्दी पुलिस के हाथ चढ़ जाएंगे. जब तक ये चारों कुछ समझ पाते पुलिस ने दो लोगों को धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए आरोपियो के खिलाफ पहले से भी कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सह आरोपियों की तलाश जारी है.

Last Updated : Dec 12, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details