दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहार: अयोध्या में राम मंदिर के लिए रोजाना जमा हो रहे दो लाख रुपये - Two lakh rupees are deposited in Sangam Vihar

संगम विहार की हर गली में घूम-घूम कर अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण में योगदान के लिए लोगों से समर्पण निधि जुटाई जा रही है. पूर्व भाजपा निगम पार्षद नीरज गुप्ता कई टोली बनाकर दो शिफ्ट में समर्पण निधि जुटा रहे हैं.

श्री राम मंदिर के लिए समर्पण निधि
श्री राम मंदिर के लिए समर्पण निधि

By

Published : Feb 21, 2021, 10:56 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 12:47 PM IST

नई दिल्ली:अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए पूरे देश भर में समर्पण निधि जुटाया जा रहा है. इसी क्रम में संगम विहार में भी समर्पण निधि कार्यक्रम लगातार चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व निगम पार्षद नीरज गुप्ता की अगुवाई में संगम विहार के हर गली में घूम-घूम कर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि जुटाया जा रहा है. रविवार को गली नंबर एक से लेकर गली नंबर 8 तक घूम-घूम कर समर्पण निधि जुटाई गई.

श्री राम मंदिर के लिए समर्पण निधि

'हर कोई दे रहा है समर्पण राशि'
समर्पण निधि जुटाने के काम में लगे राजकुमार ने बताया कि अयोध्या में काफी लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम का मंदिर बन रहा है. इस मंदिर के निर्माण में हर कोई अपना योगदान देना चाहता है. इसीलिए घर-घर जाकर लोगों से उनकी टीम समर्पण निधि इकट्ठा कर रही है. लोग खुशी से अपनी मर्जी से अपनी क्षमता अनुसार समर्पण निधि दे रहे हैं. लोग 10 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक दान दे रहे हैं.


खुशी और गर्व से लोग दे रहे हैं समर्पण निधि
गली नंबर एक में रहने वाले संजय ने समर्पण निधि के रूप में 500 रुपये की रसीद कटवाई. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि अयोध्या में बनने वाले प्रभु श्रीराम के विशाल मंदिर निर्माण में उनका भी थोड़ा सा योगदान जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है क्योंकि सालों पुराना सपना साकार हो रहा है. हमारे प्रभु श्रीराम का मंदिर बन रहा है. इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है? और वह भी मेरे जीवनकाल में यह हो रहा है यह बहुत ही गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें-भीड़ जुटाने से वापस नहीं होते कानून, कमियां बताएं किसान : कृषि मंत्री



एक दिन में दो लाख रुपये तक जमा हो रही राशि

भाजपा के पूर्व निगम पार्षद नीरज गुप्ता ने बताया कि उनकी कई टोलियां समर्पण निधि जुटाने के काम में लगी हुई हैं. दो शिफ्ट में समर्पण निधि जुटाने का काम किया जा रहा है. पहले शिफ्ट में सुबह आठ बजे से लेकर 11 बजे तक और शाम की शिफ्ट में चार बजे से लेकर आठ बजे तक समर्पण निधि जुटाने का काम किया जा रहा है. यह ना कोई दान है और ना कोई चंदा है. यह प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि है. सब कुछ प्रभु श्रीराम का ही दिया हुआ है. उन्हें भला कुछ भी देने का साहस कौन कर सकता है? लोगों में समर्पण निधि को लेकर काफी जोश और उत्साह है. एक दिन में 50 हजार से लेकर दो लाख तक समर्पण निधि जमा हो रही है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: किसानों के मुकदमे लड़ेगी लीगल सेल, गाजीपुर बॉर्डर पहुंचीं अभिनेत्री गुल पनाग

Last Updated : Feb 22, 2021, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details