नई दिल्ली:आज यानी 13 जुलाई को केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड(CBSE) ने 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की है. हालांकि इस बार सीबीएसई ने रैंक की घोषणा नहीं की है. परिणामों को सीबीएसई के रिजल्ट पोर्टल cbseresults.nic.in पर जारी किया है. एक बार फिर 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों का बोलबाला रहा. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 92.15 फीसदी रहा जबकि लड़कों का 86.19 फीसदी रहा. लड़कियों के पासिंग प्रतिशत में 5.96 फीसदी का इजाफा हुआ है.
रिया ने आर्ट्स स्ट्रीम में मारी बाजी
दिल्ली के न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर से 12वीं के रिजल्ट में बाजी मारी है या कहें तो यहां की छात्राओं ने बाजी मारी है. रिया नाम की छात्रा आर्ट्स स्ट्रीम में 98.8 प्रतिशत नंबर लाई हैं, जो अभी तक की जानकारी के मुताबिक काफी अव्वल रैंक माना जा रहा है. इस बार सीबीएसई के तरफ से रैंक की घोषणा नहीं की गई है.