दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Hauz Khas: कार में हथियार भर मटरगस्ती कर रहे थे शुभम गैंग के गैंगेस्टर, पुलिस ने दबोचा

साउथ दिल्ली के हौज खास थाने (Hauz Khas Police Station) की पुलिस टीम ने गुरुवार देर रात गश्त के दौरान दो गैंगस्टर गिरफ्तार किए हैं. ये दोनों लुधियाना के कुख्यात शुभम गैंग (Shubham gang) के सदस्य हैं. पकड़े गए दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के पिस्तौल खरीद कर ला रहे थे.

two gangsters of shubham gang of ludhiana arrested in delhi
गैंगस्टर गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2021, 7:39 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के हौज खास थाने (Hauz Khas Police Station) की पुलिस टीम ने देर रात इलाके में गश्त के दौरान लुधियाना ( Ludhiana) के कुख्यात शुभम गैंग (Shubham gang) के दो गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 13 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, एक अल्टो कार एक मध्य प्रदेश के रजिस्ट्रेशन की फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया. पुलिस टीम ने खून से सने कपड़े और जूते भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरबजीत सिंह और करणवीर सिंह के रूप में की गई है. दोनों आरोपी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं


साउथ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अपराध पर रोकथाम के लिए लगातार इलाके में गश्त (patrolling) कर रही है. इसी बीच एसीपी लक्ष्य पांडे के मार्गदर्शन में हौज खास (Hauz Khas) थाने के एसएचओ अक्षय कुमार रस्तोगी ने एक टीम का गठन किया. जिसमें पुलिस स्टाफ के रोहित लोहिया इलाके में गश्त कर रहे थे.

दिल्ली पुलिस ने शुभम गैंग के दो गैंगस्टर पकड़े

मौके से भागने की कोशिश की

17-18 जून की मध्य रात्रि में गश्त के दौरान ईआरबी स्टाफ एसआई रघुराज और कॉन्स्टेबल मनोज को सुबह 3:30 बजे पता चला कि एक मारुति ऑल्टो कार जिसमें दोनों दरवाजे खुले हुए हैं, यह कार हनुमान मंदिर के पास पाई गई थी. गौतम नगर रोड पर संदिग्ध हालत में जहां दो युवक बैठे हुए थे. जैसे ही पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए कार के पास पहुंची तो दोनों व्यक्ति घबरा गए और कार का दरवाजा बंद कर मौके से भागने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-स्पेशल स्टाफ की गिरफ्त में आया गैंगस्टर, गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी

एएसआई रघुराज और कॉन्स्टेबल मनोज ने तुरंत दोनों व्यक्तियों को काबू कर लिया. दोनों व्यक्तियों की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो लोडेड देशी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की गई.पीआरबी स्टाफ ने तुरंत हौज खास थाने को सूचित किया. जिसके बाद इंस्पेक्टर रोहित लोहिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अल्टो कार की जांच की.

ये भी पढ़ें-SC का HC को निर्देश : गैंगस्टर जयपाल भुल्लर मामले में मेरिट के आधार पर निर्णय ले

कार के अंदर से 11 पिस्टल और 13 अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गई. साथ ही खून के धब्बे वाले कपड़े और जूते भी कार में मिले. लगातार पूछताछ करने पर पकड़े गए दोनों व्यक्ति सरबजीत सिंह और लुधियाना पंजाब के सदस्य हैं. वर्तमान में उनके और पुनीत बैंस गैंग के बीच गैंगवार चल रहा है . वह दोनों मध्य प्रदेश ((Madhya Pradesh) से पिस्तौल खरीद कर ला रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है .

ये भी पढ़ें-न्यूटाउन एनकाउंटर : गैंगस्टर जयपाल और जसप्रीत के पाकिस्तानी खुफिया से जुड़े होने की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details