नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के हौज खास थाने (Hauz Khas Police Station) की पुलिस टीम ने देर रात इलाके में गश्त के दौरान लुधियाना ( Ludhiana) के कुख्यात शुभम गैंग (Shubham gang) के दो गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 13 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, एक अल्टो कार एक मध्य प्रदेश के रजिस्ट्रेशन की फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया. पुलिस टीम ने खून से सने कपड़े और जूते भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरबजीत सिंह और करणवीर सिंह के रूप में की गई है. दोनों आरोपी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं
साउथ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अपराध पर रोकथाम के लिए लगातार इलाके में गश्त (patrolling) कर रही है. इसी बीच एसीपी लक्ष्य पांडे के मार्गदर्शन में हौज खास (Hauz Khas) थाने के एसएचओ अक्षय कुमार रस्तोगी ने एक टीम का गठन किया. जिसमें पुलिस स्टाफ के रोहित लोहिया इलाके में गश्त कर रहे थे.
मौके से भागने की कोशिश की
17-18 जून की मध्य रात्रि में गश्त के दौरान ईआरबी स्टाफ एसआई रघुराज और कॉन्स्टेबल मनोज को सुबह 3:30 बजे पता चला कि एक मारुति ऑल्टो कार जिसमें दोनों दरवाजे खुले हुए हैं, यह कार हनुमान मंदिर के पास पाई गई थी. गौतम नगर रोड पर संदिग्ध हालत में जहां दो युवक बैठे हुए थे. जैसे ही पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए कार के पास पहुंची तो दोनों व्यक्ति घबरा गए और कार का दरवाजा बंद कर मौके से भागने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें-स्पेशल स्टाफ की गिरफ्त में आया गैंगस्टर, गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी