नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आए दिन आवारा पशु दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. कई पशु अपनी जान तक गंवा चुके हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र स्तिथ डेरा गांव की मुख्य सड़क में बीती रात अज्ञात वाहन ने तीन गायों को टक्कर मार दी. जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
सड़क दुर्घटना में दो गायों की मौत मदद के लिए आगे आए स्थानीय लोग
हादसे के कारण दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गाय बुरी तरह से घायल हो गई है. डेरा गांव के स्थानीय लोगों को जब यह सूचना मिली, तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और जान गंवा चुकी गायों को ले जाने के लिए एमसीडी को फोन किया और गंभीर रूप से घायल गाय को इलाज के लिए भेजा.
बता दें कि यह रोड डेरा गांव से फरीदाबाद और गुरुग्राम की ओर जाने वाली मुख्य सड़क है. जहां भारी वाहनों की आवाजाही अधिक संख्या में होती है. वाहन चलकों की लापरवाही के कारण इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.