दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छतरपुर: सड़क दुर्घटना में दो गायों की मौत, एक घायल - एमसीडी

दक्षिणी दिल्ली के डेरा गांव की मुख्य सड़क पर बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दो गायों की मौत हो गई व एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई है.

two cows died in road accident at chhatarpur
छतरपुर सड़क दुर्घटना

By

Published : Aug 19, 2020, 6:26 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आए दिन आवारा पशु दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. कई पशु अपनी जान तक गंवा चुके हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र स्तिथ डेरा गांव की मुख्य सड़क में बीती रात अज्ञात वाहन ने तीन गायों को टक्कर मार दी. जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

सड़क दुर्घटना में दो गायों की मौत

मदद के लिए आगे आए स्थानीय लोग

हादसे के कारण दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गाय बुरी तरह से घायल हो गई है. डेरा गांव के स्थानीय लोगों को जब यह सूचना मिली, तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और जान गंवा चुकी गायों को ले जाने के लिए एमसीडी को फोन किया और गंभीर रूप से घायल गाय को इलाज के लिए भेजा.

बता दें कि यह रोड डेरा गांव से फरीदाबाद और गुरुग्राम की ओर जाने वाली मुख्य सड़क है. जहां भारी वाहनों की आवाजाही अधिक संख्या में होती है. वाहन चलकों की लापरवाही के कारण इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details