दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिहार के रास्ते नेपाल से दिल्ली-एनसीआर में तस्करी, 12.5 किलो चरस के साथ 2 गिरफ्तार - साउथ दिल्ली में चरस बरामद

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने चरस की तस्करी के मामले में एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट (International Racket) का भंडाफोड़ कर एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 12.5 किलो चरस भी बरामद की गई है.

दो आरोपी गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 25, 2021, 8:55 PM IST

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने चरस की तस्करी के मामले में एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट (International Racket) का भंडाफोड़ कर एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही महिला के कब्जे से भारी मात्रा में 12.5 किलो ग्राम चरस बरामद किया गया है. महिला आरोपी की पहचान बिहार के चंपारण निवासी के रूप में की गई है जबकि उसके साथी की पहचान मुकेश के रूप में की गई है जो हरियाणा के करनाल का रहने वाला बताया जा रहा है.

12.5 किलो चरस बरामद
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के अधिकारी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि 23 जून को दिल्ली की जोनल यूनिट में विशेष सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला अपने सहयोगी को भारी मात्रा में चरस की आपूर्ति करने के लिए पानीपत आएगी. आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें कुलदीप शर्मा, रोहित श्रीवास्तव, आईओ सचिन, अजीत सिंह, विकास कुमार और अतुल को शामिल किया गया. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक जाल बिछाया गया और एक महिला जिसकी पहचान बाद में पूर्वी चंपारण बिहार के रहने वाली के रूप में कि उसके पकड़ लिया. उसके कब्जे से 12.5 किलो चरस बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें-युगांडा से आकर दिल्ली में कर रही थी दारू की तस्करी, महिला गिरफ्तार



पूछताछ के दौरान हुआ खुलासा
पूछताछ के दौरान महिला ने खुलासा किया कि वह मुकेश निवासी करनाल को चरस की आपूर्ति करने आई थी. उसके कहने पर मुकेश को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि चरस का मुख्य आपूर्तिकर्ता नेपाल का निवासी है. चरस की तस्करी बिहार के रास्ते दिल्ली एनसीआर में की जा रही थी. मुकेश की शादी नेपाल की एक महिला से हुई है और उसके जरिए वह रमेश के संपर्क में आया और चरस की तस्करी शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details