नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने लोगों के साथ स्नैचिंग, लूट आदि घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर स्नैचर को गिरफ्तार करते हुए 6 मामलों खुलासा किया है. टीम ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी के 6 मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकल को बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान मोहसीन उर्फ मोनू के रूप में हुई है और वह दिल्ली के तुगलकाबाद गांव का रहने वाला है. साथ ही गाविंदपुरी थाने का एक सक्रिय बैड कैरेक्टर भी है.
जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में लूट, स्नैचिंग जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों पर नकेल कसने के लिए एसीपी राजेश बमानिया ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इसमें एसआई योगेश, दयानंद, हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, संदीप धयाल, कॉन्स्टेबल अखिलेश, संदीप पूनिया और अशोक को शामिल किया गया था. इस दौरान टीम ने मैनुअल और तकनीकी इनपुट के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण सुराग विकसित किए. साथ ही सभी रिपोर्ट की गई घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर उनका गहन विश्लेषण किया गया और कई आपराधिक डोजियरों की जांच की गई.
उन्होंने बताया कि टीम को एक विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि एक कुख्यात अपराधी मोहसीन उर्फ मोनू तुगलकाबाद में स्नैच किए हुए मोबाइल फोन बेचने आने वाला है. इसके बाद जानकारी को और विकसित किया गया और तारा अपार्टमेंट तुगलकाबाद के पास टीम ने एक जाल बिछाया. कुछ देर बाद एक व्यक्ति को संदेहास्पद स्थिति में आते देखा गया और गुप्त मुखबिर की ओर से संकेत मिलने के बाद उसे रुकने का इशारा किया गया, जिस पर वह भागने की कोशिश करने लगा. इस पर टीम ने उसे पकड़कर उसकी तलाशी ली, जिसमें 6 चोरी के मोबाइल फोन और 1 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं, दक्षिणी दिल्ली के नारकोटिक्स स्टाफ की टीम ने एक घर में चोरी के मामले में फरार चल रहे एक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक लैपटॉप, एक सोने का मंगल सूत्र, दो सोने की नोज पिन और लगभग 9.8 ग्राम वजन की सोने की वस्तु बरामद की गई है. आरोपी की पहचान नवीन के रूप में हुई है, जो एल1 ब्लॉक संगम विहार का निवासी है. साथ ही वह नेब सारय थाने का एक सक्रिय बैड कैरेक्टर भी है.