दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहार: लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद - दिल्ली के संगम विहार में लूट के मामले

राजधानी दिल्ली के संगम विहार थाने टीम ने लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और अपराध में शामिल एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई.

Two accused arrested in robbery case in South Delh
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 22, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 8:51 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की एंटी स्नैचिंग टीम ने लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उसके साथ ही दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम में मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और एक लंच बॉक्स बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष और विक्की के रूप में की गई. दोनों आरोपी संगम विहार क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक व्यक्ति ने लूट के संबंध में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि लगभग 11:30 बजे दो व्यक्ति बाइक पर आए. बाइक सवारों ने उन पर हमला कर उनसे 3500 नगद, मोबाइल फोन और एक बैग लूटकर भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ विजय कुमार ने टीम का गठन किया. टीम में एसआई विकास सांगवान हेड कॉन्स्टेबल शेर सिंह, कॉन्स्टेबल सोहनलाल दिनेश को शामिल किया गया.
टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज कैमरा की जांच करते हुए कई सुराग जुटाए. टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर आरोपित व्यक्तियों की पहचान कर ली. जिसके बाद तीनों आरोपियों के घर पर छापा मार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


उनके घर की तलाशी के दौरान लूटा गया मोबाइल फोन, अपराध में शामिल एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details