नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने के एंटी स्नैचिंग टीम ने दुकान से चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों के कब्जे से आईडी कार्ड और घी के डिब्बे बरामद किए गए हैं. आरोपियों की पहचान आदिल और जाहिद के रूप में की गई है. दोनों आरोपी संगम विहार इलाके के आई ब्लॉक के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-साउथ MCD के इलाके में खुलेंगे आधार केंद्र, 40 जगहों पर मिलेगी सुविधा
दुकान से घी, ड्राई फ्रूट्स और सिक्के चोरी
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि संगम विहार थाने में एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी दुकान से घी, ड्राई फ्रूट्स और कुछ सिक्के चोरी हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस मामले की जांच के लिए टीम बनाकर जांच की गई.