नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के डेरा गांव इलाके में कालेज छात्र को कार में लिफ्ट देकर उससे लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को फतेहपुरबेरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान अधचीनी निवासी अमन(23) और आईआईटी कैंपस वसंत विहार निवासी विशाल उर्फ पंडित(22) के तौर पर हुई है. लुटेरों के पास से वारदात में इस्तेमाल कार,पर्स में रखे 650 रुपये नकद,एक मेट्रो कार्ड,पीड़ित का कॉलेज पहचान पत्र और स्मार्ट घड़ी बरामद किया गया है.
साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जैकर ने बताया कि 14 जुलाई की सुबह 9.45 बजे थाना फतेहपुर बेरी के डेरा गांव अष्टल मंदिर के पास लूट की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को डेरा गांव निवासी पीड़ित छात्र ने बताया कि 14 जुलाई की सुबह वह अपने कॉलेज जा रहा था. डेरा गांव से उसने एक कार में लिफ्ट ली। कार के अंदर पहले से ही दो लोग मौजूद थे. रास्ते में उन्होंने जबरन उसका बैग, कलाई घड़ी, पर्स में रखे नकद, कॉलेज का पहचान पत्र और मेट्रो कार्ड लूट लिया और डेरा गांव के मिनी स्टेडियम के पास से उसे कार से उतार फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें संदिग्ध कार नजर आई. कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस मालिक तक पहुंची तो उसने बताया कि उसने कार अपने अपने बहनोई मनोज को बेच दी है. पुलिस मनोज के पास पहुंची तो उसने बताया कि उसने कार एक मैकेनिक को बेच दी है. मैकेनिक ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने कार अमन को दी थी.