नई दिल्ली:राजधानी में मई के महीने में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में जलभराव हो गया तो कहीं से पेड़ गिरने की शिकायत है. इस बीच तापमान भी सामान्य से काफी नीचे आ गया है.
गर्मी के मौसम में रिकॉर्ड तोड़ बारिश
अभी तीन दिन पहले लोग तपा देने वाली धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान थे, लेकिन अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण इतनी बारिश हुई कि बारिश का नया रिकॉर्ड बन गया. बुधवार को दिन-रात रुक-रुक कर बारिश होती रही. हालांकि गुरुवार सुबह से बारिश नहीं हो रही, लेकिन मौसम के बदलाव से कई इलाकों में जलभराव अभी बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, 24 घंटे में दर्ज हुई 119 मिलीमीटर बारिश