दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरोजिनी नगर बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि - सरोजनी नगर सीरियल ब्लास्ट

दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में 15 साल पहले बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें की 50 लोगों की जान गई थी और 127 लोग घायल भी हुए थे. आज उन्हीं को याद करते हुए सरोजिनी नगर मार्केट में श्रद्धांजलि सभा रखी गई.

tributes paid to sarojini nagar bomb blast victim
सरोजिनी नगर बम ब्लास्ट श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 29, 2020, 6:46 PM IST

नई दिल्लीः सरोजिनी नगर बम ब्लास्ट की आज 15वीं बरसी है. आज से ठीक 15 साल पहले 29 अक्टूबर 2005 में दिल्ली में सीरियल बम ब्लास्ट हुए था, जिसमें एक इलाका सरोजनी नगर मार्केट भी था. धमाके में 50 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 127 लोग घायल हुए थे. कई लोगों ने अपने पूरे परिवार को खो दिया. उन्हीं की याद में आज श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी.

सरोजिनी नगर बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

श्रद्धांजिल सभा में आए हुए पीड़ित परिवारों ने मारे गए लोगों के फोटो पर फूल चढ़ाए और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही कहा कि जब बम ब्लास्ट हुआ था, तो सरकार ने कहा था कि मारे गए लोगों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी, या फिर 2% सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाएगा. पर अफसोस आज 15 साल बीत गए, लेकिन सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं हुए.

सरकार से मदद की गुहार

ब्लास्ट में अपनों को खोने वाले पीड़ित परिवार के लोगों ने कहा उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया. सरकार ने उस समय तो कुछ आर्थिक मदद की, लेकिन अब सरकार को चाहिए कि उनके परिवार के किसी सदस्य को नौकरी मिल जाए. पीड़िता दीक्षा और मनीषा ने बताया कि उन्होंने ग्रेजुएशन कर लिया है और अब उन्हें नौकरी चाहिए, जिसके लिए वह सरकार से गुहार लगा रही हैं.

बता दें कि 15 साल पहले दीवाली से एक दिन पहले धनतेरस के दिन दिल्ली में जगह-जगह सीरियल बम धमाके हुए थे, जिसमें कई लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हुए थे. उसी दिन सरोजिनी नगर मार्केट में भी बॉम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें पचास लोग मारे गए थे और 127 लोग घायल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details