नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) व महाराष्ट्र के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय गोपी नाथ मुंडे (Gopinath Munde) की गुरुवार को पुण्यतिथि (death anniversary) है. इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता राव नरेंद्र सिंह और सेवा भारती संस्था ने करीब 200 गरीब (ration) परिवारों को राशन (ration) वितरण किया है.
पुण्यतिथि पर गोपीनाथ मुंडे को दी श्रद्धांजलि ये भी पढ़ें-MCD ने जारी किये 35 हज़ार मृत्य प्रमाण पत्र, दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के भाटी माइंस गांव (Bhati Mines Village) में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की तस्वीर के सामने भाजपा नेता राव नरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पण करके भावभीनी श्रद्धांजलि (tribute) दी. इसके बाद उनके नाम पर ही जरूरतमंद लोगों को राशन किट दिए गए.
ये भी पढ़ें-राकेश पंडिता की अंतिम विदाई: बेटे ने दी मुखाग्नि, फफक-फफककर रोया परिवार
इस मौके पर यहां राशन लेने आए सभी लोगों को सेनेटाइज कराकर व उनके बीच सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा गया और सभी को कोरोना से बचाव के जागरूक भी किया गया.
ये भी पढ़ें-Delhi BJP: आदेश गुप्ता के कार्यकाल का एक साल पूरा, जरूरतमंद लोगों को राशन दिया