नई दिल्लीःदिल्ली के छतरपुर में ग्रीनवेज नर्सरी है. ‘अनलिमिटेड ग्रीन’ की फाउंडर ओजस्वी सिंह ने बताया कि घर पर वायु को शुद्ध रखने के लिए स्नेक प्लांट को लगाया जा सकता है. इनको ज्यादा मेंटेनेंस की भी जरुरत नहीं होती है. गर्मियों के दिनों में इन पौधों में रोज पानी डालना होता है. इसको घर में रखने से हवा शुद्ध होती है. साथ ही आसपास पॉजिटिवनेस आती है
स्नेक प्लांट
घर में रखे जाने वाले स्नेक प्लांट को मदर इन लॉन्ग टंग भी बोलते हैं, क्योंकि यह जीभ की तरह लंबा होता है. इंडोर प्लांट्स में यह एक इकलौता पौधा है, जो 24 घंटे ऑक्सीजन देता है. ये प्लांट सूरज ढलने के बाद भी ऑक्सीजन रिलीज करता है. ऐसे में रात के समय मानव शरीर से निकलने वाली कार्बन डाईऑक्साइड को भी ये ऑब्जर्ब कर लेता है और हमेशा स्वच्छ वातावरण प्रदान करता है. यह कम पानी और सूर्य की कम रोशनी में हरा-भरा रह सकता है.
मनी प्लांट
पौधों के शौकीन अपने घरों में मनी प्लांट रखना पसंद करते हैं. ओजस्वी ने बताया कि यह पौधा आपके घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देगा. विशेषज्ञों का मानना है कि इस पौधे को लगाने से आप ताजी हवा में सांस ले सकते हैं. इससे आप स्वस्थ रहेंगे. यह पौधा प्रदूषण के स्तर को कम करने में मददगार है. आप इसे गमले के अलावा बोतल में पानी भर कर भी लगा सकते हैं.
कलेथिया फ्रेडी प्लांट
कैलेथिया फ्रेडी लगातार नमी पसंद करते हैं, लेकिन अत्यधिक गीली मिट्टी नहीं. ओजस्वी ने बताया कि पर्यावरण दिवस के मौके पर इस प्लांट को लगाना बेहद खास हो सकता है. उन्होंने बताया कि यह भी वातावरण को शुद्ध करने में अहम भूमिका निभाता है. यह लंबाई में नहीं बढ़ता, बल्कि घना होता है. इससे डेस्क टॉप भी आसानी से सजाया जा सकता है.
फिलोडेंड्रोन बिर्किन
फिलोडेंड्रोन बिर्किन की बाजार में सैकड़ों प्रजातियां मौजूद हैं जिनको आप आसानी से घर में लगा सकते हैं. ओजस्वी ने बताया कि यह भी एक छोटा प्लांट है. इसके गमले को बार-बार बदलना नहीं पड़ता है. जब यह 6 या 7 साल का हो जाता है, तो इसके पत्तों में बदलाव आने लगता है. इसको भी घर पर रखने से हवा साफ होती है. यह पौधा 24 घंटे ऑक्सीजन छोड़ता है. इसकी पत्तियां हरे रंग की होती है. इसमें सफ़ेद रंग की धारियां होती हैं. ओजस्वी ने बताया कि इन सभी पौधों को घर में लगाने से घर का माहौल हमेशा खुशनुमा रहता है. आज कल बाजार में ऐसे कई पौधे हैं, जो 24 घंटे ऑक्सीजन देते हैं। इनसे घर का वातावरण भी शुद्ध होता है.