दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोदी मिल फ्लाईओवर के पास मुख्य सड़क पर गिरा पेड़ - शुक्रवार को तेज हवाएं चलीं

शुक्रवार शाम दिल्ली में अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाएं चलने लगीं. इसी दौरान मोदी मिल फ्लाईओवर के पास मौजूद मुख्य सड़क पर एक पेड़ गिर गया जिसने आधी सड़क को घेर लिया.

मोदी मिल फ्लाईओवर के पास मुख्य सड़क पर गिरा पेड़
मोदी मिल फ्लाईओवर के पास मुख्य सड़क पर गिरा पेड़

By

Published : Jun 17, 2023, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात में आया बिपरजॉय तूफान तबाही का मंजर दिखा रहा है. इससे गुजरात के कई इलाके अस्त-व्यस्त हो गए हैं. जिसको लेकर कई कदम उठाए गए हैं. NDRF की टीमें तैनात की गई हैं. बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राजधानी दिल्ली में भी इस तूफान का असर शुक्रवार को देखने को मिला.

ये भी पढ़ें: मोदी मिल फ्लाईओवर पर चल रहे मरम्मत कार्य से लगा लंबा जाम

दिल्ली में शुक्रवार को तेज हवाएं चलीं और हल्की बारिश हुई. तेज हवा के दौरान कई पेड़ों के उखड़ कर गिरने की घटना सामने आई. इसी कड़ी में दिल्ली के मोदी मिल फ्लाईओवर के पास अचानक एक बड़ा पेड़ टूटकर मुख्य सड़क पर आ गिरा. जोर की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे. गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया. वहीं पेड़ गिरने से फुट ओवर ब्रिज को कवर करने वाली छत क्षतिग्रस्त हो गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शुक्रवार शाम तेज हवा के साथ बारिश हुई. उसी दौरान यहां एक पेड़ अचानक टूट कर गिर पड़ा. लोगों ने यह भी बताया कि पेड़ शुक्रवार शाम को गिरा था लेकिन देर रात तक कोई इसको हटाने के लिए नहीं आया. जबकि पेड़ मुख्य सड़क पर गिरा हुआ था. जिस पर बड़ी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं.

शुक्रवार शाम तेज हवा के दौरान मोदी मिल फ्लाईओवर के पास मौजूद मुख्य सड़क पर पेड़ आ गिरा जिसने सड़क के आधे हिस्से को घेर लिया. लोग आधे हिस्से से यातायात करते नजर आए.

ये भी पढ़ें:मोदी मिल फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य के कारण उत्पन्न हो रही है जाम की स्थिति



ABOUT THE AUTHOR

...view details