नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के युसूफ सराय इलाके में स्थित एक मार्केट के पास रोड पर अतिक्रमण को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें ट्रैफिक डीसीपी सुरेंद्र कुमार, एसीपी जितेंद्र कुमार झा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर रोड पर अवैध रूप से खड़े किए गए वाहनों का चलान काटा.
ट्रैफिक पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगाया जुर्माना, दी चेतावनी
युसूफ सराय मार्केट के सामने रोड पर खरीददारी करने के लिए आने वाले लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं. जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है. ऐसे लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया और चालानी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने करीब 40 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे और चेतावनी दी कि अगर आगे ऐसी गलती की गई तो जुर्माना बढ़ाकर लगाया जाएगा.
गाजियाबाद में ठंड के साथ बढ़ा कोहरा, हाईवे के आसपास अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती