नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस अपने 16 से 22 फरवरी तक चलने वाले स्थापना दिवस सप्ताह के दौरान जनता के भरोसे को जीतने में जुटी हुई है. ऐसे में कार्यक्रम के आखिरी दिन आरकेपुरम थाने की पुलिस टीम की तरफ से गरीब छोटे बच्चों को पीवीआर सिनेमा में टॉम एंड जेरी मूवी दिखाई गई. वहीं इस कार्यक्रम में दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह, आरकेपुरम थाने के एसएचओ राजेश शर्मा, महिला इंस्पेक्टर मंजूषा के साथ थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा. पुलिसकर्मियों ने भी बच्चों के साथ टॉम एंड जेरी मूवी का आनंद लिया.
16 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक कार्यक्रम
इस दैरान डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को आरकेपुरम थाने के एसएचओ राजेश शर्मा और पीवीआर सिनेमा की तरफ से गरीब बच्चे जो कोरोना काल में घर में रहे और उनके पास इस तरीके के सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए पैसे नहीं होते हैं. दिल्ली पुलिस की तरफ से इन बच्चों को टॉम एंड जेरी फिल्म, जोकी बेहद ही बच्चों की फेवरेट फिल्म मानी जाती है. उसको पीवीआर सिनेमा में दिखाया जा रहा है, ताकि बच्चों को भी यह महसूस ना हो सके कि हम गरीब हैं और हम इस तरीके से सिनेमा हॉल में फिल्म नहीं देख सकते. बता दें कि दिल्ली पुलिस के 74वें स्थापना दिवस पर 16 फरवरी से 22 फरवरी तक दिल्ली पुलिस जगह-जगह कार्यक्रम कर रही है.