दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

26 जनवरी के मौके पर जगह-जगह दिखा तिरंगा - लोगों में दिख रहा उत्साह

आज देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. हर तरफ तिरंगा ही तिरंगा दिख रहा है. ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे जहां दूसरे प्रदेश से आकर लोग तिरंगा झंडा बेचने का काम कर रहे हैं.

people selling tricolor flag
26 जनवरी के मौके पर जगह-जगह दिखा तिरंगा

By

Published : Jan 26, 2022, 11:46 AM IST

नई दिल्ली: आज देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर रहा है. इस खास दिन के लिए देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के हर कोने के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. स्कूल-कॉलेजों में इस दिन आयोजित होने वाले प्रोगाम के लिए बच्चे खासे उत्साहित हैं.

दिल्ली में कई ऐसी जगह है जहां पर 26 जनवरी और 15 अगस्त आते ही कई प्रदेशों से आकर गरीब लोग तिरंगा झंडा बेचने का काम करते हैं. ये लोग कुछ दिनों के लिए दिल्ली में आकर तिरंगा बेचने का काम करते हैं और उसके बाद अपने घर वापस चले जाते हैं.

26 जनवरी के मौके पर जगह-जगह दिखा तिरंगा

ये भी पढ़ें: republic day : राजपथ पर ड्रोन सिंक्रोनाइजेशन, लाइट-साउंड के साथ देखें भारत की गौरव गाथा

राजधानी दिल्ली में देश के अलग-अलग राज्यों से लोग काम धंधा करने के लिए आते हैं, लेकिन चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त से पहले राजस्थान के लोग आकर तिरंगा झंडा बेचने का काम करते हैं. इसके बाद वो वापस अपने घर चले जाते हैं और वहां मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. ईटीवी भारत ने जब उन लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि वो लोग यहां साल में दो बार आते हैं और झंडा बेचने का काम करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details