नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में करोना वायरस का संक्रमण भले ही कम हो गया हो, इसके बावजूद दिल्ली पुलिस लगातार सावधानियां बरत रही है. दिल्ली पुलिस लगातार थाने को सेनेटाइज करवा रही है. इसी बीच साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने में हर रोज की तरह आज भी सेनेटाइज अभियान चलाया गया.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तिगड़ी थाने को किया गया सेनेटाइज - एसएचओ आरपी मीणा
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए दिल्ली पुलिस लगातार सावधानियां बरत रही हैं. इसी बीच दिल्ली के तिगड़ी थाने को सेनेटाइज किया गया, ताकि कोरोन वायरस संक्रमण को रोका जा सके.
तिगड़ी थाना सेनेटाइज
एसएचओ आरपी मीणा के निगरानी में थाने को सैनिटाइज करवाया गया. इस दौरान थाने के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया. एसएचओ रूम, ड्यूटी अफसर का ऑफिस हर जगह सेनेटाइज किया गया.
बता दें कि करोना काल को देखते हुए सैनिटाइजेशन कराना बेहद जरूरी है. इससे कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने को रोका जा सकता है. बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले तिगड़ी थाने के एसएचओ आरपी मीणा करोना को मात देकर दोबारा ड्यूटी ज्वाइन किए हैं.