नई दिल्ली: अयोध्या मामले की सुनवाई को लेकर राजधानी दिल्ली में कोई अनहोनी न हो इस बाबत रेलवे स्टेशनों पर पुलिस चेकिंग को बढ़ा दिया गया है.
अयोध्या मामला: हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा - Force has been kept in reserve
अयोध्या मामले में सुनवाई को लेकर दिल्ली के हजरत निदामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रेलवे स्टेशनों पर रिजर्व फोर्स भी रखा गया है जरूरत पड़ने के मुताबिक फोर्स को बढ़ा दिया जाएगा.
एंट्री प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के एंट्री पॉइंट पर आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. वही गाड़ी में बैठे सभी लोगों के नाम पते भी नोट किए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के सभी एंट्री पॉइंट पर तैनात हैं. तो वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान मुस्तैद है.
रिजर्व में रखी गई है फोर्स
वही अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी होने तक कोई भी अनहोनी ना हो इसके लिए पूरे सुरक्षा के इंतजाम आज हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर किए गए हैं. रेलवे स्टेशनों पर इस बाबत रिजर्व फोर्स भी रखा गया है जरूरत पड़ने के मुताबिक फोर्स को बढ़ा दिया जाएगा.