दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

South Delhi : सैमसंग शोरूम में नकली चेक पर मोबाइल खरीदने आया ठग गिरफ्तार - साउथ दिल्ली में फर्जी चेक पर मोबाइल खरीदने वाला गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली में अपराध (Crime In Delhi) पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में हौज खास पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो खुद को आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बताकर ठगी करता था. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने फर्जी चेक बरामद किया है.

सैमसंग शोरूम से ठग गिरफ्तार
सैमसंग शोरूम से ठग गिरफ्तार

By

Published : Jun 21, 2021, 8:01 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली (South Delhi) के हौज खास थाने की पुलिस टीम (Houz Khas Police Team) ने खुद को IAS अधिकारी बताकर मोबाइल फोन खरीदने आए एक ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक और मोबाइल फोन और एक फर्जी चेक बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान अभय बहल के रूप में की गई है. वह पीके नोएडा के सेक्टर 51A का रहने वाला बताया जा रहा है. इससे पहले भी आरोपी इसी तरह की ठगी में गिरफ्तार हो चुका है.


19 जून को मिली थी जानकारी

साउथ दिल्ली के DCP अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 19 जून को साउथ एक्स 2 एरिया में पेट्रोलिंग के दौरान एसआई अमरिंदर को एक ऐसे व्यक्ति के बारे में सूचना मिली जो खुद को IAS अधिकारी बताकर सैमसंग शोरूम में फर्जी चेक से मोबाइल खरीदने आया था. मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए ACP लक्ष्य पांडे ने हौज खास थाने के SHO कुमार रस्तोगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें SI अमरिंदर कांस्टेबल मनोज और रामजीलाल को शामिल किया गया.



ये भी पढ़ें-दुकानदार सावधान! फर्जी IAS बन खरीदने आया फोन, चेक भी निकला नकली, अब सलाखों के पीछे



1.4 लाख रुपये के नकली चेक के साथ गिरफ्तार

टीम को रिमूव रोड सैमसंग शोरूम साउथ एक्स 2 के पास तैनात किया गया था और टीम ने गंभीर प्रयास के बाद आरोपी को पकड़ लिया जो 1.4 लाख की नकली चेक के साथ मोबाइल फोन खरीदने आया था. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक नकली चेक और उसकी निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया. पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान अभय पहल के रूप में की गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और लगातार पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details