दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग - CAA 2019

नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में लोगों ने संगीत के जरिए प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि सरकार इस कानून को वापस ले वरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

through music thousands of people protested against CAA at shaheen bagh in delhi
शाहीन बाग में CAA में संगीत के जरिए प्रदर्शन

By

Published : Dec 31, 2019, 10:52 PM IST

नई दिल्ली: देश में जब से नागरिकता संशोधन कानून(CAA) लागू हुआ है तक से लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली के शाहीन बाग हाईवे पर स्थानीय लोगों ने अलग ही अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया.

CAA के खिलाफ प्रदर्शन

संगीत के जरिए हुआ प्रदर्शन
शाहीन बाग हाईवे के पास एक मंच बनाया गया था जहां हजारों लोगों ने संगीत के जरिए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में न सिर्फ स्थानिय लोग शामिल थे बल्कि अलग-अलग यूनिवर्सिटी के छात्र भी मौजूद थे.

सीएए को वापस लेने की मांग
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून को सरकार वापस ले अगर वापस नहीं लेती तो वे लोग लगातार अपनी मांग पर अड़े रहेंगे. इनके मुताबिक सरकार अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही हैं और लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है.

हाथों में तिरंगा लिये जताया विरोध
हाथों में तिरंगा लिये कुछ लोग आजादी के पोस्टर लेकर बैठे हुए थे. उनका मानना है कि नागरिकता संशोधन बिल से देश के मुसलमानों के लिए खतरा है. हालांकि सरकार इस पर साफ कर चुकी है कि देश के मुसलमानों के लिए इससे कोई भी खतरा नहीं है इसलिए वे अपने फैसले पर अडिग है और इधर दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे लोग लगातार धरना देते रहेंगे और अपना विरोध दर्ज करवाते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details