नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके तहत IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षा की दृष्टी से थ्री लेयर सिक्योरिटी रखी गई है. जिस तरह से पूरे देश में 370 हटने के बाद माहौल बना हुआ है उसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है.
थ्री लेयर सिक्योरिटी
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर यात्रियों के सामान और डॉक्यूमेंट चेकअप की सुरक्षा बढ़ाई गई है. उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरीके की सुरक्षा की जाती थी, लेकिन इस बार और ज्यादा कड़े इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए यात्रियों को तीन घण्टे पहले ही आना होगा.