नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र इलाके में बेसमेंट की खुदाई के दौरान दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर की पहचान बिहार निवासी अनवर के रूप में हुई है. मृतक दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रहता था और डिफेंस कॉलोनी में एक बेसमेंट में खुदाई का काम कर रहा था. खुदाई के दौरान दीवार गिर गई. इस दौरान 3 मजदूर दीवार के नीचे दब गए. वहीं, घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनवर को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर अभी भी काम चल रहा था. एक मजदूर की जान जाने के बाद भी बेसमेंट में खुदाई काम बंद नहीं किया गया है. साथ ही पास में कई इमारत है. कई बिल्डिंगों के गिरने का भी खतरा है. नियमों को ताक पर रखकर यहां पर बेसमेंट में खुदाई की जा रही है.
इस बारे में जब निगम पार्षद से कई बार संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि, बाद में निगम पार्षद के पति अपने दफ्तर में मिले, जिसके बाद उनसे बातचीत की तो उनका कहना है कि अगर इस तरह का कोई मामला है तो उस पर संज्ञान लेंगे. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.