नई दिल्लीः दक्षिण दिल्ली जिला के साकेत थाने की पुलिस टीम ने एक युवक से तमंचे की नोक पर लूट के मामले में तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1500 रुपए की नगदी, दो मोबाइल फोन और एक देसी कट्टा बरामद किया है. इनकी पहचान लाडो सराय डीडीए फ्लैट निवासी राहुल पाल, साकेत निवासी ओमप्रकाश और महरौली निवासी आकाश कट्टा के रूप में की गई है. तीनों आरोपी सक्रिय बीसी बताए जा रहे हैं. इनके ऊपर अलग-अलग थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं. (Three history sheeter miscreants arrested from South Delhi)
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 7 जनवरी को एक शिकायतकर्ता विकास ने बताया कि सुबह-सुबह वह महरौली से आ रहा था और अपनी साइकिल से खानपुर की ओर जा रहा था. सुबह करीब 5 बजे सीएनजी पंप लाडो सराय मेहरौली बदरपुर रोड के पास रुका और फुटपाथ पर आग में हाथ सेंकने लगा. इसी बीच 25 से 30 साल के चार लड़के उसके पास आए और दो लड़कों ने उसके हाथ पकड़ लिए. तीसरे लड़के ने पिस्टल दिखाकर धमकी दी और छोटे लड़के ने उसके पास से 1500 नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए, लेकिन शिकायतकर्ता ने उस दिन शिकायत नहीं कराई. दूसरे दिन थाने में शिकायत दर्ज कराई.
अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी हरीश कुकरेती ने साकेत एसएचओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई दिनेश कुमार, एएसआई संदीप, हेड कांस्टेबल रविंद्र, कॉन्स्टेबल अंगत, राकेश को शामिल किया गया. इस दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो कट्टर अपराधी थे और हिस्ट्रीशीटर हैं. इनके कब्जे से एक देशी कट्टा, दो लूटे गए मोबाइल फोन और 1500 रुपए की नगदी बरामद कर ली गई. जांच में पता चला है कि तीनों आरोपी बदमाश है और कई अपराधिक मामले इनके ऊपर दर्ज है.
नाबालिग और महिला शराब तस्कर अरेस्टः नॉर्थ रोहिणी थाने की दो टीम ने अलग-अलग मामले में एक महिला शराब तस्कर और ऑटो लिफ्टिंग के मामले में शामिल एक नाबालिग को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने महिला शराब तस्कर के कब्जे से अवैध शराब के कुल 100 क्वार्टर और नाबालिक ऑटो लिफ्टिंग से दो चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है. दरअसल, रोहिणी के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्थ रोहिणी थाने की टीम 2 जनवरी को इलाके में गश्त कर रही थी, ताकि सड़क पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाई जा सके.