दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दक्षिणी दिल्ली से तीन हिस्ट्रीशीटर और अलग-अलग जगहों से दो शराब तस्कर अरेस्ट

दक्षिणी दिल्ली के साकेत थाने की पुलिस टीम ने तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, नॉर्थ रोहिणी थाने की दो टीम ने अलग-अलग मामले में एक महिला शराब तस्कर और ऑटो लिफ्टिंग के मामले में शामिल एक नाबालिग को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. उधर, द्वारका जिला के सेक्टर-1 पुलिस चौकी की टीम ने एक यंग ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. (Three history sheeter miscreants arrested from South Delhi)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 8, 2023, 6:24 PM IST

नई दिल्लीः दक्षिण दिल्ली जिला के साकेत थाने की पुलिस टीम ने एक युवक से तमंचे की नोक पर लूट के मामले में तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1500 रुपए की नगदी, दो मोबाइल फोन और एक देसी कट्टा बरामद किया है. इनकी पहचान लाडो सराय डीडीए फ्लैट निवासी राहुल पाल, साकेत निवासी ओमप्रकाश और महरौली निवासी आकाश कट्टा के रूप में की गई है. तीनों आरोपी सक्रिय बीसी बताए जा रहे हैं. इनके ऊपर अलग-अलग थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं. (Three history sheeter miscreants arrested from South Delhi)

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 7 जनवरी को एक शिकायतकर्ता विकास ने बताया कि सुबह-सुबह वह महरौली से आ रहा था और अपनी साइकिल से खानपुर की ओर जा रहा था. सुबह करीब 5 बजे सीएनजी पंप लाडो सराय मेहरौली बदरपुर रोड के पास रुका और फुटपाथ पर आग में हाथ सेंकने लगा. इसी बीच 25 से 30 साल के चार लड़के उसके पास आए और दो लड़कों ने उसके हाथ पकड़ लिए. तीसरे लड़के ने पिस्टल दिखाकर धमकी दी और छोटे लड़के ने उसके पास से 1500 नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए, लेकिन शिकायतकर्ता ने उस दिन शिकायत नहीं कराई. दूसरे दिन थाने में शिकायत दर्ज कराई.

अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी हरीश कुकरेती ने साकेत एसएचओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई दिनेश कुमार, एएसआई संदीप, हेड कांस्टेबल रविंद्र, कॉन्स्टेबल अंगत, राकेश को शामिल किया गया. इस दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो कट्टर अपराधी थे और हिस्ट्रीशीटर हैं. इनके कब्जे से एक देशी कट्टा, दो लूटे गए मोबाइल फोन और 1500 रुपए की नगदी बरामद कर ली गई. जांच में पता चला है कि तीनों आरोपी बदमाश है और कई अपराधिक मामले इनके ऊपर दर्ज है.

नाबालिग और महिला शराब तस्कर अरेस्टः नॉर्थ रोहिणी थाने की दो टीम ने अलग-अलग मामले में एक महिला शराब तस्कर और ऑटो लिफ्टिंग के मामले में शामिल एक नाबालिग को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने महिला शराब तस्कर के कब्जे से अवैध शराब के कुल 100 क्वार्टर और नाबालिक ऑटो लिफ्टिंग से दो चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है. दरअसल, रोहिणी के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्थ रोहिणी थाने की टीम 2 जनवरी को इलाके में गश्त कर रही थी, ताकि सड़क पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाई जा सके.

इसी कड़ी में नॉर्थ रोहिणी थाने की टीम जब अपने क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी टीम ने एक संदिग्ध महिला को देखा. जो अपने सर पर प्लास्टिक कटा लेकर जा रही थी. टीम द्वारा जब उसे उसके प्लास्टिक के कटे के बारे में पूछा गया तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी. इसके बाद टीम द्वारा वुमेन कांस्टेबल को मौके पर बुलाया गया और उसके बोरे की जांच की जिसके कुल 100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई. जिसे जब्त कर महिला को हिरासत में लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार महिला की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी मीना कुमारी के रूप में हुई है, जो पहले भी इसी तरह के दो मामले में शामिल पाई गई.

द्वारका में ऑटो लिफ्टर अरेस्टः उधर, द्वारका जिला के सेक्टर-1 पुलिस चौकी की टीम ने एक यंग ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जिसने मोटरसाइकिल की चोरी करके पुलिस की नींद उड़ानी शुरू कर दी थी. उसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. दोनों मोटरसाइकिल अलग अलग थाना इलाकों से चुराई गई थी. गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है. यह पश्चिमी दिल्ली के संजय एनक्लेव, बिंदापुर का रहने वाला है. इसके पास से बरामद मोटरसाइकिल द्वारका जिला के उत्तम नगर और साउथ वेस्ट दिल्ली के पालम थाना इलाके से चुराई गई थी.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी द्वारका सब डिवीजन मदन लाल मीणा की देखरेख में एसएचओ द्वारका साउथ आशीष कुमार दुबे, सेक्टर-1 द्वारका चौकी इंचार्ज सुदीप कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन और हंसराज की टीम ने इस ऑटो लिफ्टर को ट्रेप करने में कामयाब रही. जब पुलिस की टीम द्वारका सेक्टर 2 पावर हाउस के पास सर्विस रोड पर पेट्रोलिंग कर रही थी, उसी दौरान उनकी नजर भास्कराचार्य कॉलेज के पास एक युवक पर पड़ी जो संदिग्ध स्थिति में मोटरसाइकिल से जा रहा था.

पुलिस को देखते ही वह सकपका गया, तो पुलिस टीम को शक हुआ. पुलिस ने उसे रोक करके पूछताछ करने कोशिश की तो वह बाइक की स्पीड को बढ़ाकर भागने लगा. कुछ दूर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने उसे आखिरकार रोक लिया. फिर उसकी पहचान सोनू कुमार के रूप में कई गई. जिस मोटरसाइकिल से वह भाग रहा था, वह उत्तम नगर थाना इलाके से चोरी की निकली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details