दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ दिल्ली: लूट के मामले में नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार - संगम विहार में नाबालिग गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने चोरी के मामले में एक नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने एक खंजर और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है.

Three accused including a minor arrested in robbery case
लूट के मामले में नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 7, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 9:08 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने चोरी के मामले में एक नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने एक खंजर और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बॉबी और दीपक के रूप में की गई है जबकि एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. तीनों आरोपी संगम विहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

लूट के मामले में नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई गई जांच टीम

DCP अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक व्यक्ति ने संगम विहार थाने में 6:30 बजे एक मोबाइल फोन लूटने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए SHO विजयपाल सिंह ने एंटी स्नैचिंग टीम का गठन किया, जिसमें ऐसा ही विकास सांगवान हेड कांस्टेबल रविंद्र कॉन्स्टेबल बलकार और चेतन को शामिल किया गया. टीम ने जांच शुरू कर दी और खुफिया पहलुओं, तकनीकी निगरानी और CCTV फुटेज की भी जांच की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम पर मांगता था रंगदारी, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

पेट्रोलिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी
फुटेज से सुराग नहीं मिलने पर पुलिस टीम ने संगम विहार क्षेत्र के जंगल में आरोपी व्यक्तियों की पहचान पर जांच तेज कर दी. वहीं गश्त के दौरान जब टीम जंगल की तरफ जांच कर रही थी, तभी टीम ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान एक आरोपी नाबालिग पाया गया. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक खंजर बरामद किया गया.

आरोपियों ने किया लूट का खुलासा

आरोपी व्यक्तियों ने खुलासा किया डकैती की घटना को अंजाम देते थे और गांजा पीने के आदी हैं. घटना के दिन उन्होंने पीड़ितों को जंगल में बैठे देखा, उनके अलावा जंगल में कोई नहीं था, इसलिए उन्होंने उन पर चाकू से हमला किया. जिसमें से एक छाती में और एक को पैर में चोट लगी. उनके मोबाइल फोन और नकदी लूट ली. वहीं एक आरोपी ईशु की तलाश में पुलिस जुट गई है और आगे की जांच जारी है.

Last Updated : Mar 7, 2021, 9:08 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details