नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली केवसंत विहार इलाके से MCD की महिला सफाईकर्मी के साथ गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी E ब्लॉक का रहने वाला है. उसके घर पर दो कुत्ते हैं. जब वह उस जगह पर सफाई करने के लिए जाती है तो कुत्ते उसपर भौंकना शुरू कर देते हैं. इस बात को लेकर जब कुत्ते के मालिक से शिकायत की और बांधकर रखने को कहा तो इस बात पर वह भड़क गया और जान से मारने की धमकी देने लगा.
MCD के कर्मचारियों में नाराजगी:महिला सफाई कर्मचारी को गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने की इस घटना से MCD के कर्मचारियों में नाराजगी है. उन्होंने सफाई कर्मचारी यूनियन को इसकी शिकायत की है. वहीं सैकड़ों सफाई कर्मचारी इकठ्ठा होकर थाने में FIR दर्ज कराने पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को थाने लेकर आई और पूछताछ कर रही है. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही. वहीं इस मामले में वसंत विहार वार्ड की पार्षद हिमानी जैन ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के ऊपर पूरी दिल्ली को साफ सुथरा रखने की अहम जिम्मेदारी है. एक महिला सफाईकर्मी के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करना बिल्कुल सही नहीं है.