नई दिल्ली:दिल्ली कांग्रेस कमेटी में लगातार गुटबाजी और उठापटक जारी है. इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने हाल ही में पार्टी हाईकमान को कार्यकारिणी बदलने की भी पेशकश की.
इस बाबत महिला कांग्रेस कमेटी अब कार्यकारिणी के बदलाव को लेकर काम कर रही है. जिससे कार्यकारिणी में इस बार महिलाओं को भी जिम्मेदारी सौंपी जाए. दिल्ली महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी से ईटीवी ने बातचीत की.
महिलाओं को दी जा सकती है जिम्मेदारी
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि दिल्ली महिला कांग्रेस लगातार इस चीज को लेकर प्रयासरत है कि विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम हो और इस बाबत जब शीला दीक्षित ने कार्यकारिणी को दोबारा बनाने की मांग की है तो इसमें हम चाहते हैं कि महिलाएं भी अहम रोल अदा करें. इसलिए हम ये कोशिश कर रहे हैं कि जब कार्यकारिणी का गठन हो तो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में भी आए.