दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DPCC में इस बार महिलाएं भी होंगी भागीदार, जानिए क्या सोचती हैं शर्मिष्ठा मुखर्जी - Sheila Dixit

महिला कांग्रेस कमेटी अब कार्यकारिणी के बदलाव को लेकर काम कर रही है. जिससे कार्यकारिणी में इस बार महिलाओं को भी जिम्मेदारी सौंपी जाए. दिल्ली महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी से ईटीवी ने बातचीत की.

DPCC में हो सकते हैं अहम बदलाव

By

Published : Jul 13, 2019, 5:16 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली कांग्रेस कमेटी में लगातार गुटबाजी और उठापटक जारी है. इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने हाल ही में पार्टी हाईकमान को कार्यकारिणी बदलने की भी पेशकश की.

इस बाबत महिला कांग्रेस कमेटी अब कार्यकारिणी के बदलाव को लेकर काम कर रही है. जिससे कार्यकारिणी में इस बार महिलाओं को भी जिम्मेदारी सौंपी जाए. दिल्ली महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी से ईटीवी ने बातचीत की.

DPCC में हो सकते हैं अहम बदलाव

महिलाओं को दी जा सकती है जिम्मेदारी
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि दिल्ली महिला कांग्रेस लगातार इस चीज को लेकर प्रयासरत है कि विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम हो और इस बाबत जब शीला दीक्षित ने कार्यकारिणी को दोबारा बनाने की मांग की है तो इसमें हम चाहते हैं कि महिलाएं भी अहम रोल अदा करें. इसलिए हम ये कोशिश कर रहे हैं कि जब कार्यकारिणी का गठन हो तो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में भी आए.

अहम है महिलाओं के मुद्दे
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि राजधानी दिल्ली में जिस तरीके से आज महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात की जाती है. उसके लिए जरूरी है कि हम महिलाएं ही आगे आकर महिलाओं का मुद्दा उठाएं.

जिससे कि दिल्ली की जनता सुरक्षित रह सके. इसलिए इस विधानसभा चुनाव में हमारी कोशिश है कि महिलाओं को ऐसी जिम्मेदारी दी जाए जो विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका अदा कर सके.

जिस तरीके से दिल्ली कांग्रेस कमेटी में विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सन्नाटा पसरा है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ये कोशिश कर रही हैं कि अब जब कार्यकारिणी का गठन हो तो उसमें महिलाओं की भी भागीदारी हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details