दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

world Environment Day: पेड़ पौधों से इतना प्यार की इस शख्स ने छत के टेरिस को हीं बना दिया गार्डन - शहरों मे हरियाली खत्म होती जा रही

जीस हिसाब से पेड़-पौधों की कटाई हो रही है, उस हिसाब से पेड़ पौधे लग नहीं रहे हैं. जिससे ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ गया है. आज हम ऐसे व्यक्ति से मिलवाने जा रहे हैं जो अपने जॉब के साथ-साथ बागवानी भी करते हैं.

delhi news
विश्व पर्यावरण दिवस

By

Published : Jun 5, 2023, 10:52 PM IST

विश्व पर्यावरण दिवस

नई दिल्ली: धरती पर जैसे-जैसे पेड़ों की संख्या कम होती जा रही है, वैसे-वैसे इसका असर हमारे जीवन पर पड़ना शुरू हो गया है. अगर हम अभी नहीं संभले तो आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत मुश्किल समय हो सकता है. पर्यावरण के नुकसान के कारण धरती पर ग्लोबल वार्मिंग का असर देखा जा रहा है. अप्रैल और मई के महीनों में कहीं जोरदार बारिश हुई तो कहीं बर्फ भी पड़ी थी. वैज्ञानिकों की मानें तो यह सब पेड़ों की कटाई और ग्लोबल वार्मिंग के कारण हो रहा है. गांवों में तो फिर भी हरियाली ठीक है, लेकिन शहरों मे हरियाली खत्म होती जा रही है.

शहरों में सरकार और कई एजेंसियां पेड़ पौधे लगा रही है. साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही है, लेकिन यह प्रयास प्राप्त नहीं है. LIC में बड़े अधिकारी पद मौजूद राकेश वर्मा को शुरू से ही पेड़ पौधों से काफी लगाव था, लेकिन समय के अभाव में ज्यादा कुछ नहीं कर पाते थे. कोविड के समय में राकेश वर्मा ने सबसे पहले पौधों के सुंदर सुंदर बोनजाय सैफ बनाना शुरू किया. उसके बाद अपने छत के टेरिस पर ही पौधे लगाना शुरू किया. इसमें अलग-अलग तरह के देशी और विदेशी फूल के पौधे लगाना शुरू किया. इनको इन पौधों से इतना प्यार होने लगा कि पुरे समय इन्हीं पौधों में लगे रहते थे.

राकेश वर्मा समाज को एक मैसेज भी दे रहे हैं कि पूरी दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग का संकट चल रहा है. ऐसे में हमारे पर्यावरण पर इसका काफी बुरा असर पर रहा है. ऐसे में सभी को अपने घर मे जितनी जगह हो पौधे जरूर लगाएं. अगर सभी अपने घरों के बालकनी, छत या गार्डन में एक एक दो पौधे भी लगाएंगे तो इसका असर हमारे जीवन पर बहुत ज्यादा पड़ेगा. उनके इस पैशन को देखने एवं ट्रेनिंग लेने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं. तस्वीरों मे भी इनके टेरिस गार्डन को देख सकते हैं कि कितने सुंदर सुंदर फूल लगी है.

ये भी पढ़ें :World Environment Day: राजधानी में बढ़ती हरियाली बढ़ाती है स्वस्थ पर्यावरण की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details