नई दिल्ली: फतेहपुर बेरी थाना अंतर्गत सिंघल डिपार्टमेंटल स्टोर में हुई चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि 3 लोग आते हैं और शटर को ऊपर करने के बाद दुकान में एंट्री करते हैं.
दुकान के मालिक के अनुसार, चोरों ने 1 लाख रुपये से ज्यादा का सिगरेट पार कर दिया. चोर कैश काउंटर में रखा गया कई ₹50 हजार भी अज्ञात चोरों ने पार कर दिया. इसकी शिकायत उन्होंने फतेहपुर बेरी थाने में दे दी है.