दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में तीन दिनों के अंदर एक ही घर में हुई दूसरी बार चोरी

साउथ दिल्ली स्थित डिफेंस कॉलोनी में एक घर को चोरों ने 3 दिनों के अंदर दूसरी बार (second time in three days) निशाना बना डाला. चोर आईपैड, टैब, एंटीक कॉइन और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपा गया. क्राइम ब्रांच ने जांच की तो एक चोर पकड़ा गया लेकिन वह नाबालिग निकला. जानें कैसे क्या हुआ

डिफेंस कॉलोनी में तीन दिनों के अंदर एक ही घर मे हुई दूसरी बार चोरी
डिफेंस कॉलोनी में तीन दिनों के अंदर एक ही घर मे हुई दूसरी बार चोरी

By

Published : Dec 21, 2022, 9:54 AM IST

नई दिल्ली :क्राइम ब्रांच साउथर्न रेंज की टीम ने एक ऐसे सेंधमार को पकड़ा है, जिसने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर साउथ दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी (Defense Colony of Delhi) स्थित एक घर मे घुस कर तीन दिनों में दो बार चोरी की और घर के कीमती सामान पर हाथ साफ कर डाला. चोर के पास से पुलिस ने आईपैड, टैब, एंटीक कॉइन और मोबाइल फोन बरामद किया है.

एक ही घर मे दो बार चोरी: स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव के अनुसार, 11 दिसम्बंर को डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले अमन राज खन्ना ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 10 और 11 दिसंबर के बीच की रात चोरों ने उनके घर से एक आईपैड, मोबाइल फोन, एंटीक कॉइन्स, हेड फोन व अन्य इलेक्ट्रिकल सामान और 12 हजार रुपये कैश चुरा लिए. इस मामले की डिफेंस कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई, लेकिन इससे पहले कि पुलिस टीम चोरों तक पहुंचती 13 और 14 दिसंबर के बीच की रात चोरों ने एक बार फिर उसी घर मे चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. इस बार शिकायतकर्ता की नींद खुल गई और चोर उनका मोबाइक लेकर भाग खड़े हुए.डिफेंस कॉलोनी थाने में इस मामले में भी 14 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था.

क्राइम ब्रांच को लगाया गया: एक ही घर मे लगातार दो बार हुई सेंधमारी की घटनाओं को देखते हुए जांच के लिए क्राइम ब्रांच को लगाया गया. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव और एसीपी नरेश सोलंकी की देखरेख में इंस्पेक्टर विजय पाल दहिया के नेतृत्व में एएसआई राकेश बैसोया, विजु मोन, हेड कॉन्स्टेबल अरविंद, सोनवीर, चरण सिंह, कॉन्स्टेबल विपिन कुमार और करणवीर की टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें : -ग्रेटर नोएडा: नाले में मिला एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र का शव, हत्या की आशंका


नाबालिग आरोपी पकड़ा गया: पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज एकत्र किया. जिसका बारीकी से विश्लेषण किया गया और कई डोजियर की भी जांच की गई. जिनसे प्राप्त हुए ब्यौरा के आधार पर पुलिस ने अपने सूत्रों को सक्रिय किया. आखिरकार पुलिस को इस मामले में सफलता मिली और गढ़ी के रहने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ में उसके नाबालिग होने का पता चला.

चोरी का सामान आपस में बांटा: पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिल कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की. उसने बताया कि चोरी की संपत्तियों को उन्होंने आपस मे बांट लिया था. उसके कब्जे से पुलिस ने आईपैड, टैब, एंटीक कॉइन और मोबाइल फोन बरामद किया है. इस मामले में पुलिस फरार चल रहे उसके साथी की तलाश में लग गई है.

ये भी पढ़ें : -सीआईएसएफ टीम ने 16 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा के साथ यात्री को आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details