नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों की शिक्षा सचिव के साथ हुई मुलाकात बेनतीजा रही. शिक्षा सचिव ने छात्रों से प्रदर्शन वापस करने को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में शांति बहाल करने और परीक्षा देने की अपील की है. वहीं प्रदर्शनकारी छात्र हॉस्टल मैनुअल और बढ़ी हुई फीस पूरी तरह से वापस लेने की मांग पर अड़े हैं.
जेएनयू में प्रदर्शन अब भी जारी छात्रसंघ के महासचिव सतीश चंद्र यादव ने बताया कि शिक्षा सचिव और हायर एजुकेशन जॉइंट सेक्रेटरी के साथ हुई मुलाकात में कोई नतीजा नहीं निकला. मसला सुलझाने के लिए बुधवार को एक बार फिर मुलाकात होगी जिसमें तमाम बिंदुओं पर चर्चा होगी.
संसद मार्च के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प
बता दें कि जेएयू में छात्र हॉस्टल मैनुअल और बढ़ी हुई फीस के रोलबैक को लेकर एक महीने से अधिक से प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने प्रशासनिक भवन का घेराव भी किया हुआ है. इसके अलावा संसद और राष्ट्रपति भवन तक मार्च भी निकालते वक्त छात्रों और पुलिस में झड़प भी हुई जिसमें कई छात्र और पुलिस कर्मी घायल हुए थे.
12 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं का भी छात्रों ने बहिष्कार कर दिया. इन गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए शिक्षा सचिव आर सुब्रमण्यम और हायर एजुकेशन जॉइंट सेक्रेटरी जीसी होसुर ने छात्रों से बातचीत की. इस तरह छात्रों ने एमएचआरडी द्वारा गठित 3 सदस्य समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की.
बातचीत के लिए प्रशासन हमेशा से तैयार
बातचीत के दौरान शिक्षा सचिव आर सुब्रमण्यम और हायर एजुकेशन संयुक्त सचिव जी. सी होसुर ने छात्रों से विरोध प्रदर्शन वापस लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनके परीक्षा का बहिष्कार करने से हजारों छात्रों का पूरा साल बेकार हो जाएगा. इसलिए उन्होंने कहा कि छात्र अपनी परीक्षा पूरी करें उसके बाद अपनी मांगों को लेकर प्रशासन से बातचीत करें जिसके लिए प्रशासन हमेशा से तैयार है.
साथ ही कहा कि एडमिन ब्लॉक को छोड़ दें जिससे रुके हुए सभी प्रशासनिक कार्य फिर से किये जा सकें और परीक्षा बिना किसी रुकावट के पूरी हो सके. साथ ही उन्होंने छात्रों से प्रदर्शन छोड़ परिसर में शांति बहाल करने की अपील की है. वहीं छात्र संघ के प्रतिनिधि हॉस्टल मैनुअल और बढ़ी हुई फीस के रोलबैक की मांग पर अड़े रहे.