नई दिल्ली:देशभर में कोरोना की बेलगाम रफ्तार को कम करने के लिए सरकार द्वारा लगातार लॉकडाउन (lockdown) बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में कामकाज बंद होने से किराये के घरों में रह रहे लोगों पर अब संकट गहराने लगा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम इन किरायेदारों के पास पहुंची और उनके हालातों का जायजा लिया.
किरायेदारों के सामने भरण पोषण का संकट किराया भरना हुआ मुश्किल
ईटीवी भारत की टीम दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर (chattarpur) में रहने वाले किरायदारों के पास पहुंची जहां उन्होनें आपबीती बताते हुए कहा कि लॉकडाउन (lockdown) लगने से पहले से ही उनका कामकाज पूरी तरह बंद पड़ा है. ऐसे में उन्हें गुजारा करना भी काफी मुश्किल हो रहा है और ऐसे में अब घर का किराया उनके लिए काफी संकट खड़ा कर रहा है.
सरकार से लगाई मदद की गुहार
किरायदारों का कहना है कि सरकार कोई योजना बनाए जिससे किराये माफी की कोई योजना बनें. नहीं तो ऐसे हालातों में सर से छत हटने का खतरा भी बना हुआ है. जिसको लेकर वह काफी चिंतित है.