नई दिल्ली : एम्स में बीते दिनों जिस तरीके से भीषण आग लगी उसमें सबसे ज्यादा एरिया टीचिंग ब्लॉक का प्रभावित हुआ है. आग की घटना के बाद से जिन फैकल्टी डॉक्टर्स के रूम जलकर खाक हो गए थे. वो ऐसी जगह बैठने की गुहार लगा रहे थे जहां से वो काम कर सके. ऐसे में एम्स के फैकल्टी डॉक्टर अब अस्थाई रूप से अन्य स्थानों पर बैठेंगे.
एम्स से मिली जानकारी के टीचिंग ब्लॉक में दूसरा और पांचवा फ्लोर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था. पांचवे फ्लोर पर फैकल्टी डॉक्टर बैठते थे और दूसरे फ्लोर पर लैब थी. पांच मंजिला इस इमारत का दूसरा और पांचवा फ्लोर फिलहाल पूर्ण रूप से बंद है. ऐसे में जो फैकल्टी डॉक्टर है, उन्हें अस्थाई रूप से दूसरे डिपार्टमेंट में जगह दी गई है. जिससे वो रोजाना होने वाली परेशानियों को दूर कर पहले की भांति काम कर सकें.
यहां बैठेंगे फैकल्टी डॉक्टर
बता दें कि शुक्रवार को फैकल्टी डॉक्टरों के अस्थाई रूप से इंतजाम को लेकर एम्स में मीटिंग की गई. जिसमें ऑर्थोपेडिक यूरोलॉजी और साइकेट्रिक डिपार्टमेंट के फैकल्टी मेंबर थे. जिसमें सर्जरी डिपार्टमेंट के डॉक्टर अब एजुकेशनल हॉल मैं बैठेंगे. वही यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर एनएमआर सेमिनार हॉल में काम करेंगे.