नई दिल्ली:दिल्ली के बदरपुर इलाके से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने मंगलवार रात एक शख्स की चाकू गोदकर हत्या कर दी. मरने वाले शख्स का नाम गौरव बताया जा रहा है. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों को पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. घटना रात 2:30 बजे की बताई जा रही है. इस मामले में डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने पांच आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि की है. आरोपियों की पहचा अरमान उर्फ कुरु और शाहिद के रूप में हुई है. जबकी अन्य तीन आरोपी नाबालिग हैं.
हत्या की वजह क्या थी इसका पता अब तक नहीं चल सका है. पुलिस हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में पता चला कि उन सभी में किसी बात को लेकर बहस हो रही थी. बहस इतनी बढ़ गई कि पांच आरोपियों ने गौरव की मिलकर हत्या कर दी. फिर चाकू से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जिसे उसकी मौत हो गई.