नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी इलाके में 17 वर्षीय किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने उससे दोस्ती करने के बाद जबरन दो बार दुष्कर्म किया. किसी को कुछ भी बताने पर उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया. इसके बाद आरोपी दोबारा पीड़िता को जबरन बुलाने का दबाव बनाने लगा. परेशान होकर उसने अपने परिवार को सारी बात बता दी.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसकी काउंसलिंग कराने के बाद दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. आरोपी प्रदीप (21) मामला दर्ज होने की खबर के बाद से फरार है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता अपने परिवार के साथ तिगड़ी इलाके में रहती है. पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि 14 अप्रैल 2021 को उसकी मुलाकात बापूधाम पेट्रोल पंप के पास प्रदीप से हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हो गई. दोनों एक दूसरे बातचीत करने लगे. पीड़िता भी आरोपी को पसंद करती थी. इस बीच आरोपी ने कॉल कर 11 मार्च 2023 को मिलने की बात कर उसे अपने कमरे पर बुलाया. वहां जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया.