नई दिल्ली:कोरोना काल में टीचर्स की भूमिका बहुत अहम रही हैं. चाहे बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने की बात हो या लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करना हो. अध्यापकों ने कोरोना के इस मुश्किल दौर में इंसानियत की मिसाल पेश की है.
ऐसे ही टीचरों को टीचर्स डे के मौके पर गांधी नगर स्थित सुभाष मोहल्ला के नगर निगम प्राथमिक विद्यालय में सम्मानित किया गया. साथ ही दिल्ली के शेख सराय में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा ने भी शिक्षकों को सम्मानित किया.
- गांधी नगर में शिक्षक दिवस
गांधी नगर स्थित सुभाष मोहल्ला के नगर निगम प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल चंद्रकांता के जरिए शिक्षक दिवस पर एक खास आयोजन किया गया. इसके जरिए उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर जरूरतमंदों को राशन बांटा. सभी शिक्षकों को निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल व स्कूल की सदस्य एकता जैन ने शील्ड प्रदान की.
लॉकडाउन में अहम भूमिका निभाने वाले टीचरों को मिला सम्मान ऐसे शिक्षकों को सलाम
इस मौके पर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि जब लोग अपने घरों से निकलने से डर रहे थे. ऐसे समय पर अपनी जान को जोखिम में डालकर हजारों लोगों और परिवार को कच्चा राशन व पका हुआ भोजन बांटना सराहनीय कार्य था.
एक शिक्षिका नीलम शाह जो गर्भवती थी 35 किलोमीटर दूर से प्रतिदिन बदरपुर से ऑटो से आती थी, लेकिन उन्होंने अपनी जान व होने वाले बच्चे की परवाह ना करते हुए अपनी ड्यूटी को पूरा अंजाम दिया ऐसे शिशिका को में 100 बार सलाम करता हूं. ऐसे शिक्षकों तथा उनकी सहायता में लगे सभी कर्मचारियों का सम्मान होना ही चाहिए.
पीएनबी ने किया सम्मानित
कोरोना काल में जहां स्कूल बंद है और अध्यापक बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे है, तो बच्चे सिर्फ मैसेज के जरिए ही अध्यापकों को टीचर्स डे विश कर पा रहे हैं. इस बीच पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी शेख सराय स्थित एमसीडी स्कूल पहुंचे और वहां पर शिक्षकों को सम्मानित किया.
पीएनबी कर्मचारियों ने किया टीचरों को सम्मानित पंजाब नेशनल बैंक की शेख सराय शाखा के ब्रांच मैनेजर सुमित हैं. उन्होंने देखा कि आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस है और उन्होंने ठाना कि वह शेख सराय के सरकारी एमसीडी स्कूलों में पहुंचेंगे और वहां पर अध्यापकों का स्वागत करेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एमसीडी स्कूल की प्रिंसिपल ने पंजाब नेशनल बैंक के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद किया और कहा कि कोरोना काल में पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों ने उनका हौसला बढ़ाया.