नई दिल्ली :दक्षिणी दिल्ली के सेंट्रल जोन में टैक्सी स्टैंड पर बुनियादी सुविधाओं की दरकार है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी को देखते हुए दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सेंट्रल जोन के चेयरमैन राज्यपाल सिंह से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया.
दरअसल, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल जोन में आने वाले टैक्सी स्टैंडों पर बिजली, पानी, टॉयलेट की सुविधा नहीं है. इसी के चलते एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सेंट्रल जोन के चेयरमैन राज्यपाल सिंह से मुलाकात की. चेयरमैन ने आश्वासन दिया है कि समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाएगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने बताया कि स्वच्छ भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण इलाकों के सात अलग-अलग इलाकों में लोगों को शौचालय की सुविधा दी जा रही है. ऐसे में सेंट्रल जोन के टैक्सी स्टैंड में इस समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाएगा.
मुलाकात के दौरान दिल्ली टैक्सी ऑपरेटर कोऑपरेटिव सोसायटी के महासचिव गुरचरण सिंह भी मौजूद रहे. गुरचरण ने टैक्सी स्टैंड पर तहबाजारी की लाइसेंस फीस को मैनुअल तरीके से लेने की मांग की, जिसको लेकर चेयरमैन राजपाल सिंह ने आश्वासन दिया कि अगले हफ्ते से लाइसेंस की फीस मैनुअल तरीके से ही ली जाएगी.