नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के बीआरटी स्थित राजाराम रेड लाइट के पास एक चलती होंडा अमेज टैक्सी में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग की चपेट में आने से टैक्सी चालक मामूली रूप से झुलस गया. उसे उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अचानक कार में आग लगी
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 8:00 बजे की है. जब संगम विहार निवासी और पेशे से टैक्सी चालक दीपक अपनी होंडा अमेज टैक्सी से जा रहे थे. जैसे ही वो बीआरटी राजाराम रेड लाइट के पास पहुंचे. अचानक उनकी कार में आग लग गई. हालांकि समय रहते ही उन्होंने कार को सड़क के किनारे लगाया और अपने आप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
कार जलकर खाक
सूचना के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंच गई, लेकिन तब तक टैक्सी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. चालक दीपक भी मामूली रूप से झुलस चुके थे. तुरंत उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.