नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट टू स्थित एक नामी स्कूल के अंदर पांच साल की मासूम के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. स्कूल में ही काम करने वाले स्वीपर ने मासूम के साथ यौन-शोषण की वारदात को अंजाम दिया.
ग्रेटर कैलाश के निजी स्कूल में बच्ची के साथ यौन-शोषण, स्वीपर ही निकला 'हैवान' - सीआर पार्क पुलिस
आरोपी बच्ची के साथ कई बार यौन-शोषण कर चुका था. बच्ची के पेट में दर्द होने पर घटना का खुलासा हुआ. बच्ची के परिजनों के बयान पर सीआर पार्क पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
स्कूल में स्वीपर की नौकरी करता था
बताया जा रहा है कि वह बच्ची के साथ कई बार यौन-शोषण कर चुका था. बच्ची के पेट में दर्द होने पर घटना का खुलासा हुआ. बच्ची के परिजनों के बयान पर सीआर पार्क पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पिचुमुतू (45) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डीसीपी विजय कुमार ने भी मामले की पुष्टि की है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक बच्ची ग्रेटर कैलाश इलाके में ही अपने परिवार के साथ रहती है. वह ग्रेटर कैलाश पार्ट टू स्थित एक नामी प्राइवेट स्कूल में प्री-नर्सरी में पढ़ाई करती है. उसी स्कूल में पिचुमुतू (45)भी स्वीपर की नौकरी करता है.
आरोपी को भेजा गया जेल
बताया जा रहा है कि पिछले दो दशक से अधिक समय से वह इस स्कूल में स्वीपर की नौकरी कर रहा था. चार से पांच दिन पहले बच्ची स्कूल से घर गई तो उसके पेट में काफी दर्द हो रहा था. पेट दर्द देख उसके परिजन भी परेशान हो गये. उन्होंने बच्ची को डॉक्टर के पास दिखाया, तो पता चला कि बच्ची का यौन शोषण हुआ है. काउंसलिंग के बाद बच्ची ने बताया कि स्कूल के ही स्वीपर अंकल उसके साथ कई बार गलत काम कर चुके हैं. तुरंत परिजनों ने सीआर पार्क पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल जांच कराया. इसके अलावा स्कूल से भी साक्ष्य जुटाया गया और फिर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.