नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. इसी बीच हलात बिगड़ते देख सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. हालात सुधारने के लिए प्रशासन पूरा मुस्तेदी से काम कर रहा है. वहीं सरकार के साथ अब सामाजिक संस्थाएं भी जमीनी स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है.
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस गांव में RSS के स्वयंसेवक अलग-अलग इलाकों में लगातार सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. मामलें काफी रफ्तार से बढ़ते देख स्वयंसेवकों ने जमीन पर उतरकर मोर्चा संभाला है.