दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CISF में एक साथ 948 कर्मियों को प्रमोट करके बनाया गया सब-इंस्पेक्टर, 54वें स्थापना दिवस से पहले खुशखबरी - central industrial security force

सीआईएसएफ के 949 सहायक उप-निरीक्षकों को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है. इस अवसर पर सीआईएसएफ के महानिदेशक शीलवर्धन सिंह ने कहा कि सीआईएसएफ कर्मियों को नियमित पदोन्नति बल की क्षमताओं को बढ़ाने और अन्य कर्मियों को भी इसी तरह के पदोन्नति के लिए बेहतर बनाने में प्रेरणास्रोत का काम करता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 6, 2023, 9:17 PM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 54वें स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए इसके 949 सहायक उप-निरीक्षकों को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है. सहायक उप निरीक्षक के पद पर सेवा के पांच साल पूरा होने के तुरंत बाद उन्हें यह पदोन्नति दी गई है. महानिदेशक, सीआईएसएफ द्वारा व्यक्तिगत रूप से रिकॉर्ड समय में पदोन्नति की व्यवस्था कर बल के सदस्यों के करियर की संभावनाओं को उज्ज्वल बनाने का प्रयास किया है.

सीआईएसएफ के महानिदेशक शीलवर्धन सिंह ने दिल्ली में CISF मुख्यालय में आयोजित एक पदोन्नति-सह-पिपिंग समारोह के दौरान प्रभावित अधीनस्थ अधिकारियों को रैंक लगाए. समारोह के दौरान पीयूष आनंद (अपर महानिदेशक-उत्तर), ज्ञानेन्द्र सिंह मलिक (अपर महानिदेशक-एपीएस), प्रतीक मोहंती, महानिरीक्षक-कार्मिक) और सीआईएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

948 कर्मियों को मिली पदोन्नति

समारोह में पदोन्नत कर्मियों के बीच उत्साह नजर आ रहा था. इस परिवर्तनकारी एजेंडे को लागू करने के लिए सीआईएसएफ मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बल कर्मियों को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत की और गृह मंत्रालय के साथ संपर्क और समन्वय बनाए रखा. सीआईएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित पिपिंग समारोह के दौरान दिल्ली एनसीआर इकाइयों और आईजीआई हवाई अड्डे से कुछ प्रभावित अधीनस्थ अधिकारियों को पदोन्नति पर रैंक लगाने के लिए आमंत्रित किया गया था. महानिदेशक, सीआईएसएफ और समारोह के दौरान उपस्थित सीआईएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इन अधीनस्थ अधिकारियों को रैंक लगाए.

ये भी पढे़ंः Sisodia and Jain in Tihar: मसाज लेकर चर्चा में आए थे सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया ने मांगा मेडिटेशन सेल और गीता

मौके पर सीआईएसएफ के महानिदेशक शीलवर्धन सिंह ने सभी पदोन्नत उप-निरीक्षकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कर्मियों को नियमित पदोन्नति बल की क्षमताओं को बढ़ाने और अन्य कर्मियों को भी इसी तरह के पदोन्नति के लिए बेहतर बनाने में प्रेरणास्रोत का काम करता है. उन्होंने नवपदोन्नत अधीनस्थ अधिकारियों को सलाह दी कि वे अपने नए जिम्मेदारियों को उचित तरीके से निष्पादित करने के लिए आवश्यक ज्ञान एवं कौशल में निरन्तर वृद्धि करें.

ये भी पढ़ेंः Tripura : माणिक साहा मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार त्रिपुरा की बागडोर संभालेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details