नई दिल्लीः केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 54वें स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए इसके 949 सहायक उप-निरीक्षकों को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है. सहायक उप निरीक्षक के पद पर सेवा के पांच साल पूरा होने के तुरंत बाद उन्हें यह पदोन्नति दी गई है. महानिदेशक, सीआईएसएफ द्वारा व्यक्तिगत रूप से रिकॉर्ड समय में पदोन्नति की व्यवस्था कर बल के सदस्यों के करियर की संभावनाओं को उज्ज्वल बनाने का प्रयास किया है.
सीआईएसएफ के महानिदेशक शीलवर्धन सिंह ने दिल्ली में CISF मुख्यालय में आयोजित एक पदोन्नति-सह-पिपिंग समारोह के दौरान प्रभावित अधीनस्थ अधिकारियों को रैंक लगाए. समारोह के दौरान पीयूष आनंद (अपर महानिदेशक-उत्तर), ज्ञानेन्द्र सिंह मलिक (अपर महानिदेशक-एपीएस), प्रतीक मोहंती, महानिरीक्षक-कार्मिक) और सीआईएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
समारोह में पदोन्नत कर्मियों के बीच उत्साह नजर आ रहा था. इस परिवर्तनकारी एजेंडे को लागू करने के लिए सीआईएसएफ मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बल कर्मियों को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत की और गृह मंत्रालय के साथ संपर्क और समन्वय बनाए रखा. सीआईएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित पिपिंग समारोह के दौरान दिल्ली एनसीआर इकाइयों और आईजीआई हवाई अड्डे से कुछ प्रभावित अधीनस्थ अधिकारियों को पदोन्नति पर रैंक लगाने के लिए आमंत्रित किया गया था. महानिदेशक, सीआईएसएफ और समारोह के दौरान उपस्थित सीआईएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इन अधीनस्थ अधिकारियों को रैंक लगाए.