नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. 28 जून को दाखिले के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी होगी.
दाखिले से पहले डीयू के अंतर्गत आने वाले रामानुजन कॉलेज प्रशासन ने दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड को भी शामिल करने का फैसला लिया है. इसको लेकर रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर एस पी अग्रवाल ने कहा कि छात्रों का सही विवरण रखने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है.
इसलिए मांगा आधार कार्ड
दाखिले के समय छात्रों को कई अहम दस्तावेज कॉलेज में जमा करने होते हैं. आधार कार्ड को कोर्ट के निर्देश के बाद अनिवार्य दस्तावेज की श्रेणी से हटा दिया गया था, लेकिन इस बार दाखिले के समय रामानुजन कॉलेज ने सभी दस्तावेजों के साथ-साथ छात्रों का आधार कार्ड भी मांगने का निर्णय लिया है.
इसको लेकर रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर एसपी अग्रवाल ने बताया कि कई बार छात्र कॉलेज से लैपटॉप जैसे महंगी चीजें इशू करवाते हैं और उन्हें लेकर या तो फरार हो जाते हैं या कॉलेज छोड़कर ही चले जाते हैं.
आधार ऑथेंटिक दस्तावेज
ऐसे में उन छात्रों का पता लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्योंकि या तो उन्होंने अपना पता गलत दिया होता है या उन तक पहुंचने का कोई जरिया नहीं होता. ऐसे में आधार कार्ड एक ऑथेंटिक दस्तावेज होगा जिसके जरिए सभी छात्रों की सही पहचान रखी जा सकेगी.