नई दिल्ली: जेएनयू छात्र शरजिल इमाम के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है. उसे ढूंढने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है, वहीं जेएनयू में शरजिल इमाम के समर्थन में तमाम मुस्लिम छात्रों ने एक मार्च निकाला इस मार्च में आफरीन फातिमा भी मौजूद थीं. जिसका वीडियो वायरल हुआ है.
JNU: शरजिल इमाम के समर्थन में लगे नारे, कैंपस में सैकड़ों छात्रों ने निकाला मार्च - NRC
शरजिल इमाम के खिलाफ उत्तर प्रदेश में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसके बाद जेएनयू के छात्रों ने एक मार्च निकाला और शरजिल इमाम जिंदाबाद के नारे लगाए.
छात्रों ने शरजिल इमाम जिंदाबाद के नारे लगाए. शरजिल इमाम के खिलाफ उत्तर प्रदेश में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है. फिलहाल वह पुलिस की नजरों से अभी दूर है. वहीं दूसरी तरफ जेएनयू कैंपस में शरजिल इमाम के समर्थन में सैकड़ों छात्रों ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर मार्च निकाला.
शरजिल इमाम के समर्थन में छात्र
इस मार्च को NRC और CAA के खिलाफ भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी लगाई गई. शरजिल इमाम के समर्थन में निकले इस मार्च में एक विवादित वीडियो जिसमें जेएनयू की काउंसलर आफरीन फातिमा का वीडियो संबित पात्रा ने वायरल किया था. वह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थीं. मार्च खत्म होने के बाद आफरीन फातिमा समेत कई छात्रों ने शरजिल इमाम के समर्थन में अपनी अपनी बातें रखीं. इनका मानना यह है कि शरजिल ने कोई भी देशद्रोह वाली बात नहीं कही थी और ना ही किसी धर्म विरोधी बात कही है.