दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU: हिंसा में शामिल छात्रों को पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया - हॉस्टल फीस वृधि

जवाहरलाल नेहरु युनिवर्सिटी में पिछले हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस जिन छात्रों को चिन्हित किया है, उन्हें सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

JNU
जवाहरलाल नेहरु युनिवर्सिटी

By

Published : Jan 12, 2020, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: जेएनयू में पिछले दिनों हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने जिन छात्रों को चिन्हित किया है, उन्हें सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने करीब 9 छात्रों की तस्वीर सार्वजनिक की थी. जिनपर हिंसा करने का आरोप है.

हिंसा में शामिल छात्रों से होगी पूछताछ

बता दें कि जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष के अलावा दो एबीवीपी के कार्यकर्ताओं सहित कुल नौ लोगों के नाम पुलिस ने पिछले दिनों सार्वजनिक किए थे. वहीं सूत्रों से जानकारी के मुताबिक इन सभी को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है.

हॉस्टल फीस वृधि को लेकर विरोध प्रदर्शन
इसके अलावा पुलिस ने 37 छात्रों को भी बुलाया है जिनका संपर्क 'यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट' और व्हाट्सएप ग्रुप से है. वहीं रविवार को हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने छात्र, शिक्षक, वार्डन सहित कई लोगों से अब तक पूछताछ की है.

ऐसे हुई प्रदर्शन की शुरुआत बता दें कि जेएनयू में छात्र बढ़ी हुई हॉस्टल फीस को लेकर करीब दो महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक जनवरी से शुरू हुई विंटर सेमेस्टर रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का भी बहिष्कार किया हुआ है. वहीं इस दौरान रेजिस्ट्रेशन के आखिरी दिन छात्रों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली. जिसके बाद कैंपस में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details