दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, दहशत में लोग

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार देर रात करीब 1 बजकर 57 मिनट पर 6.3 तीव्रता का भूकंप (earthquake in Delhi NCR) आया. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. दिल्ली के स्थानीय लोगों ने झटके का अपना अनुभव बताया. उन्होंने क्या कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

after earthquake people in panic
भूकंप के तेज झटके से दहशत में लोग

By

Published : Nov 9, 2022, 2:05 PM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस (Earthquake tremors felt across Delhi NCR) किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था. दिल्ली के स्थानीय लोगों ने झटके का अपना अनुभव बताया.

ईटीवी भारत से लोगों बताया कि वह रात सो रहे थे कि अचानक से पंखा बंद होने के बावजूद जोर से हिलने लगा. थोड़ी देर बाद गली में शोर शराबा होने पर पता चला कि भूकंप के झटके हैं. काफी लोगों को यह पता नहीं चल पाया कि भूकंप के झटके हैं उन्होंने कहा कि हमें कुछ खास पता नहीं चला.

भूकंप के तेज झटके से दहशत में लोग

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके

वहीं अचानक से आए भूकंप से दिल्ली वासी सहम गए और लोगों में डर पैदा हो गया. कई लोगों का तो यह भी कहना है कि हम रात को समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है. क्योंकि झटके काफी तेजी से आए थे, ऐसा लगा जैसे हमारा मकान गिर जाएगा. हम बाहर निकल गए अपनी गली में खड़े हो गए. लेकिन सिर्फ 10 या 5 मिनट तक रुक-रुक कर ही भूकंप के झटके आए थे. उसके बाद से नहीं आए लेकिन जब रात में हम अपने घर में घुसे तो डर लगा रहा. आखिर भूकंप कैसे आ गया, कहीं अगर तेज भूकंप आ जाता तो हम तो घर में ही सोते रह जाते. दिल्लीवासियों ने इस भूकंप पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details