नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित एमसीडी दफ्तर पर शुक्रवार दोपहर को रेहड़ी पटरी लगाने वाले दुकनदारों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दुकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली प्रशासन का विरोध किया. प्रर्शनकारी दुकानदारों का आरोप है कि जबरन उनकी दुकानों को तोड़ा जा रहा है. जबकि वह कई साल से अपनी दुकानों को चला रहे हैं.
रेहड़ी पटरी लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि वह कई सालों से दुकान चला रहे हैं. उनके पास दुकान के पूरे कागजात भी हैं. इससे पहले बीते 13 फरवरी को खुद एमसीडी कमिश्नर से उनकी मुलाकात हुई थी. उस दौरान यह आदेश दिया गया था कि जिन दुकानदारों के पास कागजात है. उसे डीसी और दिल्ली पुलिस परेशान नहीं करेगी.
दुकानदारों ने यह भी दिखाया कि उनके पास सीओवी (सर्टिफिकेट ऑफ वाइंडिंग) है, फिर भी उनके दुकानों को हटाया जा रहा है. जिससे तंग आकर दुकानदारों ने साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसी डॉ एंजेल भाटी चौहान के खिलाफ नारेबाजी की. दुकानदारों ने डीसी से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है.