नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में G20 के नाम पर उजाड़े गए सैकड़ों रेहड़ी पटरी वालों ने साउथ एमसीडी कार्यालय पर किया प्रदर्शन. हाथों में एमसीडी द्वारा दिए गए ऑथराइज पेपर लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है कि सरकार सौंदर्यकरण के नाम पर हमें ना उजाड़े बल्कि हमें ही सुन्दर बना दें, ताकि मेहमानों को हमारे देश में गरीबी नहीं दिखे औऱ हम अपनी रोजी रोटी भी चलाते रहें.
बता दें, दिल्ली में सितंबर में G-20 सम्मेलन होना है. जिसमें बड़ी संख्या मे विदेशी मेहमान आएंगे. इसके लिए देश की राजधानी को सजाया व संवारा जा रहा है. एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन, सड़क के किनारे मार्केट हर जगह सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. इस काम में एमसीडी, NDMC, DDA, PWD एवं अन्य विभाग भी लगी हुई है. इसमें सबसे बड़ी बाधा आ रही थी सड़कों के किनारे एवं मार्केट में कुछ अवैध अतिक्रमण. इस अतिक्रमण के कारण सौंदर्यकरण के काम में लगातार बाधा आ रही थी. जिसके बाद इन अतिक्रमण को हटाने का फैसला लिया गया. फिर कार्यवाही सभी विभागों के द्वारा शुरू की गई.