नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में स्थित संजय कॉलोनी की सड़क पिछले 46 वर्षों से अंधेरे से घिरी हुई थी. इस सड़क पर अब प्रशासन द्वारा स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है. जिससे अब सड़क जगमगा उठी है. जिससे लोगों को भी अब आवजाही करने में काफी आसानी हो रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि संजय कॉलोनी की इस मुख्य सड़क के दोनों तरफ जंगल पड़ता है. जहां कई बार लोग आवारा पशुओं के साथ इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से कई लोग दुर्घटना में अपना जीवन खो चुके हैं. आए दिन अंधेरी सड़क होने से दुर्घटना होने का खतरा भी बना हुआ था.
संजय कॉलोनी की सड़क पर प्रशासन ने स्ट्रीट लाइट लगवाईं ये भी पढ़ें:-विज्ञापन के क्षेत्र में कोर्ट की गाइडलाइंस का नॉर्थ एमसीडी कर रहा पालन
लोगों का कहना है पिछले 46 वर्षों से इस बदहाल अंधेरी सड़क ने पूरे गांव के लोगों का जीना दूभर कर रखा था. साथ ही आवाजाही करने में काफी समस्याएं बनी हुई थीं. लेकिन अब प्रशासन द्वारा इस सड़क पर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है, जिससे अब वह यहां से अच्छे से आवाजाही कर पा रहे हैं और दुर्घटनाओं का खतरा भी कम हो गया है. इस सड़क के जगमगाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.
संजय कॉलोनी के इतिहास
छतरपुर क्षेत्र में स्थित संजय कॉलोनी को सन 1976 में संजय गांधी द्वारा बसाया गया था. इस कॉलोनी में लगभग सभी मजदूर परिवार रहते हैं. करीब 50 हजार की जनसंख्या वाले इस गांव में आवाजाही करने वाली यहां एक मात्र मुख्य वनवे सड़क है. जो अभी तक अंधेरे से घिरी हुई थी अब प्रशासन द्वारा करीब 46 वर्षों बाद यहां स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था कराई गई है.
ये भी पढ़ें:-DDA Housing Scheme 2021: ऑनलाइन ड्रा में निकले 1353 लोगों के नाम, कुल आवेदन 22752